¡Sorpréndeme!

Mohammed Siraj ने बताया आखिर क्यों थे राष्ट्रगान के दौरान उनकी आंखों में आंसू| Oneindia Sports

2021-01-07 9,044 Dailymotion

Mohammed Siraj, playing his 2nd Test match for India, became the talk of the day even before play started in Sydney on Thursday. With 5/77 on his debut, Siraj got a promising start to his dream Test career in Melbourne. Amid all the celebrations, Siraj is bearing huge personal grief and he couldn’t help but exhibit a burst of emotions during the national anthem on Day 1 of the Sydney Test.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में गुरुवार से खेला जा रहा है। मैच में राष्ट्रगान के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इमोशनल हो गए। उनकी आंख से आंसू आने लगे थे। उनका यह वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खुद शेयर किया था। मोहम्मद सिराज को राष्ट्रगान के वक्त भावुक देख उनके फैंस भी काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। अब मैच के पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद मोहम्मद सिराज ने बता दिया है कि उनकी आंखें कैसे नम हो गई थीं।

#INDvsAUS #MohammedSiraj #SCGTest